बुधवार, 29 जनवरी 2014

केजरीवाल जानते हैं चर्चा में रहकर लोगों के दिमाग में कैसे घुसना है ।
वे इस मांग के द्वारा सिर्फ सिख वोट्स पर नजर गड़ाए बैठे हैं ।
उन्हें पता है कांग्रेस से रूठे सिख बीजेपी को वोट करते हैं ।
अकाली दल बीजेपी गठबंधन के वोट्स को प्रभावित करना चाहते हैं केजरीवाल ।
केजरीवाल वह सब कर रहे हैं जिसका आरोप वे अब तक अन्य दलों पर लगाते आये ।
इस तरह की  बातों से वे अपनी विफलता छिपकर खुद को चर्चा में भी बनाये रखना चाहते हैं ।
इस तरह की  बातों से केजरीवाल को कोई फायदा नहीं होने वाला ।
सिख भी निराश हैं जो 30 साल में न हुआ वह एस आई टी से नहीं होगा ।
राहुल जितना बोलेंगे उतना भाजपा को फायदा होगा ।
राहुल का मुँह  खोलना हमेशा एक नए विवाद को जन्म देता है ।
राहुल हर भाषण के साथ अपनी अपरिपक्वता का भरपूर परिचय देते हैं ।
राहुल ज्यादा न ही बोलें तो ही उनका फायदा है । पी एम से कम बोलना सीखें ।

द्विजेन्द्र शर्मा , देहरादून


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें