गुरुवार, 27 नवंबर 2014

सर ! नमस्कार , इस बार के बजट में लड़कियों के लिए एक विशेष योजना चलायी जानी चाहिए जिसमे जिस भी व्यक्ति की भविष्य में कोई लड़की होगी उसको सरकार एक सरकारी ऍफ़ डी  सर्टिफिकेट देगी जिसकी वैल्यू पांच या दस लाख  हो सकती है जैसा सरकार को उचित लगे । यह सर्टिफिकेट कैश  तभी होगा जब वह लड़की २१ साल की होगी यानि यदि उसके माता पिता २१ या अगर सरकार चाहे तो १८ भी हो सकता है , यानि जब वह लड़की २१ या १८ साल की होगी तब वह सर्टिफिकेट कैश  कराया जा सकेगा उसके माता पिता द्वारा । ऐसा करने से कन्या के जन्म के समय जो हताशा या निराशा का माहौल घर में बना दिया जाता है वह ख़त्म हो जाएगाऔर कन्याओं के प्रति एक सोच में बदलाव भी आएगा  । और आज से अट्ठारह साल या इक्कीस साल बाद भारत इतना उन्नत तो हो ही जाएगा कि पैसा दिया जा सके । साथ ही तात्कालिक लाभ के लिए कन्याओं के पिताओं को इनकम टैक्स रिबेट भी एक्स्ट्रा दी जा सकती है भविष्य में जन्म लेने वाली कन्याओं के पिता को । वर्तमान में भी आप एक्स्ट्रा छूट दे सकते हैं कन्या के विवाह से पूर्व तक । शेष जैसा आपको उचित लगे  ।