बिहार सरकार के एक मंत्री द्वारा सैनिकों को यह कहना कि वे तो शहादत के लिए ही सेना में भर्ती होते हैं और पत्रकार से उसके माता पिता के वहाँ न जाने पर सवाल खड़े करना व बाद में माफ़ी माँगना यह साबित करता है कि भले ही माफ़ी मांग ली हो लेकिन यदि यह व्यक्ति पद पर बना रहता है तो ऐसी मानसिकता वाला व्यक्ति सरकार में रहेगा । और यदि यह बर्खास्त नहीं होता तो यह सरकार की भी मानसिकता को दर्शायेगा । माफ़ी से नेता की मानसिकता तो नहीं बदलेगी , वह तो जाहिर है इसलिए इससे मंत्री के पाप नहीं धुल जाते । उसका और उस जैसों का सत्ता में बने रहना ही खतरा है इस देश के लिए , वहाँ की राज्य सरकार के लिए , देश की फौज का अपमान है यह । इसलिए माफ़ी कुछ नहीं है , यह तो पद से तुरंत हटाये जाने का मामला है । यदि नीतीश नहीं हटाते तो समझिये कि वे भी उस बयान के साथ हैं और दिखावे के लिए ही नेता मंत्री को फटकार लगाई है ।
गुरुवार, 8 अगस्त 2013
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें