बंधुओं कुछ दिन से लिखना छूट गया था आज फिर से शुरू कर रहा हूँ
कल ०८ अगस्त की रात तारिक अजीम साहब जो नवाज शरीफ सरकार के खासम खास हैं और इंडिया टीवी पर दीपक चौरसिया की बहस की क्लास में फ़ोन लाइन पर मौजूद थे । इस बहस को आपमें से बहुत लोगों ने सुना होगा । बात जब पाक द्वारा भारत के सैनिकों को पाकिस्तान के सैनिकों द्वारा मारे जाने की आई तो जैसा की अंदेशा था वही हुआ और उन्होंने भी हमारे महान रक्षा मंत्री एंटनी महोदय के बदले हुए बयान की बात उठाकर हमारे मुख पर तमाचा सा मार दिया । कहा कि आपके ही मंत्री ने पहले बताया कि कुछ लोग पाक आर्मी की ड्रेस पहन कर आये और बाद में उन्होंने दबाव में वह बयान बदला ।
इस बात का हमारे पास कोई जवाब नहीं है क्योंकि जब बेवकूफी करेंगे तो मात भी खायेंगे ।
खैर , आगे , उन्होंने कह दिया कि हाफिज सईद के जैसे भाषण पाक में हैं और नरेन्द्र मोदी के भाषण भी वैसे ही हिंदुस्तान में हैं । यानि कुल मिलाकर उन्होंने नरेन्द्र मोदी और हाफिज सईद को एक ही कटघरे में खड़ा कर दिया जिस के बाद जब कांग्रेस के प्रवक्ता मीम अफजल साहब से भी दीपक चौरसिया ने यह पूछा कि आप क्या कहेंगे हाफिज सईद और नरेन्द्र मोदी के बारे में तारिक अजीज साहब द्वारा दिए गए बयान के बारे में ? तो साहब का कहना था कि मोदी को तो अमेरिका ने वीजा ही नहीं दिया है और मैं कोई नरेन्द्र मोदी को डिफेंड करने के लिए इस बहस में नहीं आया हूँ । इसके बाद जब नलिन कोहली ने कहा कि पाक को भारत के मुसलमानो की चिंता नहीं करनी चाहिए , यहाँ के मुसलमान बहुत सुरक्षित है और सही है तो मीम अफजल साहब को यह लगा कि ये लोग तो मुसलमानों की प्रशंसा कर के मुस्लिम मत न ले जाएँ इसलिए वे बोले कि आप भारत के मुसलमानों को पाक के मुसलामानों के सामान साबित करने की साजिश कर रहे हैं ।
मीम अफजल साहब के इस बयान के बाद बहुत हंगामाँ हुआ टीवी पर और अंततः बहस खत्म हो गयी ।
कल ०८ अगस्त की रात तारिक अजीम साहब जो नवाज शरीफ सरकार के खासम खास हैं और इंडिया टीवी पर दीपक चौरसिया की बहस की क्लास में फ़ोन लाइन पर मौजूद थे । इस बहस को आपमें से बहुत लोगों ने सुना होगा । बात जब पाक द्वारा भारत के सैनिकों को पाकिस्तान के सैनिकों द्वारा मारे जाने की आई तो जैसा की अंदेशा था वही हुआ और उन्होंने भी हमारे महान रक्षा मंत्री एंटनी महोदय के बदले हुए बयान की बात उठाकर हमारे मुख पर तमाचा सा मार दिया । कहा कि आपके ही मंत्री ने पहले बताया कि कुछ लोग पाक आर्मी की ड्रेस पहन कर आये और बाद में उन्होंने दबाव में वह बयान बदला ।
इस बात का हमारे पास कोई जवाब नहीं है क्योंकि जब बेवकूफी करेंगे तो मात भी खायेंगे ।
खैर , आगे , उन्होंने कह दिया कि हाफिज सईद के जैसे भाषण पाक में हैं और नरेन्द्र मोदी के भाषण भी वैसे ही हिंदुस्तान में हैं । यानि कुल मिलाकर उन्होंने नरेन्द्र मोदी और हाफिज सईद को एक ही कटघरे में खड़ा कर दिया जिस के बाद जब कांग्रेस के प्रवक्ता मीम अफजल साहब से भी दीपक चौरसिया ने यह पूछा कि आप क्या कहेंगे हाफिज सईद और नरेन्द्र मोदी के बारे में तारिक अजीज साहब द्वारा दिए गए बयान के बारे में ? तो साहब का कहना था कि मोदी को तो अमेरिका ने वीजा ही नहीं दिया है और मैं कोई नरेन्द्र मोदी को डिफेंड करने के लिए इस बहस में नहीं आया हूँ । इसके बाद जब नलिन कोहली ने कहा कि पाक को भारत के मुसलमानो की चिंता नहीं करनी चाहिए , यहाँ के मुसलमान बहुत सुरक्षित है और सही है तो मीम अफजल साहब को यह लगा कि ये लोग तो मुसलमानों की प्रशंसा कर के मुस्लिम मत न ले जाएँ इसलिए वे बोले कि आप भारत के मुसलमानों को पाक के मुसलामानों के सामान साबित करने की साजिश कर रहे हैं ।
मीम अफजल साहब के इस बयान के बाद बहुत हंगामाँ हुआ टीवी पर और अंततः बहस खत्म हो गयी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें