भाटी का लोकतंत्र और मुस्लिमों की किस्मत
इस देश में हिन्दुओं को बहुत समय से धर्मनिरपेक्षता की अफीम सुंघाई जा रही है और मुसलमानो. को कट्टरपंथी की तरह प्रस्तुत किये जाने की परंपरा सी चल पड़ी सी दिखती है । ऐसा वर्षों से होता रहा है । गौतम बुद्ध नगर की निलंबित और चर्चित एस डी एम् दुर्गा शक्ति नागपाल द्वारा नोएडा में मंदिर का गिराया जाना व वहां के हिन्दुओं की तरफ से कोई प्रतिक्रिया न आना एक प्रकार से इसी सुंघाई गई अफीम जैसी धर्मनिरपेक्षता का प्रतीक है किन्तु वहीँ प्राप्त समाचारों के अनुसार नरेन्द्र भाटी द्वारा षड्यंत्रपूर्वक एक मस्जिद की नींव सरकारी जमीन पर रखते हुए साजिशन दीवार गिराए जाने व उसके तथाकथित दंडस्वरूप दुर्गा शक्ति नागपाल को निलंबित किये जाने के इस मामले में कुल मिलाकर मुसलमान बदनाम और कट्टर साबित किया गया है ।
इस देश में हिन्दुओं को बहुत समय से धर्मनिरपेक्षता की अफीम सुंघाई जा रही है और मुसलमानो. को कट्टरपंथी की तरह प्रस्तुत किये जाने की परंपरा सी चल पड़ी सी दिखती है । ऐसा वर्षों से होता रहा है । गौतम बुद्ध नगर की निलंबित और चर्चित एस डी एम् दुर्गा शक्ति नागपाल द्वारा नोएडा में मंदिर का गिराया जाना व वहां के हिन्दुओं की तरफ से कोई प्रतिक्रिया न आना एक प्रकार से इसी सुंघाई गई अफीम जैसी धर्मनिरपेक्षता का प्रतीक है किन्तु वहीँ प्राप्त समाचारों के अनुसार नरेन्द्र भाटी द्वारा षड्यंत्रपूर्वक एक मस्जिद की नींव सरकारी जमीन पर रखते हुए साजिशन दीवार गिराए जाने व उसके तथाकथित दंडस्वरूप दुर्गा शक्ति नागपाल को निलंबित किये जाने के इस मामले में कुल मिलाकर मुसलमान बदनाम और कट्टर साबित किया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें