अम्बेडकर ने पूना पैक्ट के तहत १० साल के लिए आरक्षण करवाया
नेहरु जी के सहयोग से आगे बढ़ा दिया गया
आर्थिक आधार क्या बुरा है ?
और फिर एक एस सी कमिश्नर क्यों नहीं कहता कि पहले मेरे एनी अन्य भाइयों को जिन्हें लाभ नहीं मिल पाया अभी तक , उन्हें दो , जब सबको एक एक बार आरक्षण मिल जाए तभी पहले से आरक्षण ले चुके लोगों के बारे में दोबारा सोचा जाए
यह कहने की हिम्मत नहीं है अब दलित और महादलित ये दो वर्ग हो गए हैं
दलित वे जो बार बार लाभ ले रहे हैं और महा दलित वे जो एक बार भी लाभ नहीं ले पा रहे दलितों द्वारा ही सब हथियाए जाने से
जो एक बार आरक्षण ले लेता है तो वो अन्यों को पहले क्यों नहीं लाभ दिलवाता
स्वार्थभ्रंशो हि मूर्खता यानि स्वार्थ छोड़ना मूर्खता है
नेहरु जी के सहयोग से आगे बढ़ा दिया गया
आर्थिक आधार क्या बुरा है ?
और फिर एक एस सी कमिश्नर क्यों नहीं कहता कि पहले मेरे एनी अन्य भाइयों को जिन्हें लाभ नहीं मिल पाया अभी तक , उन्हें दो , जब सबको एक एक बार आरक्षण मिल जाए तभी पहले से आरक्षण ले चुके लोगों के बारे में दोबारा सोचा जाए
यह कहने की हिम्मत नहीं है अब दलित और महादलित ये दो वर्ग हो गए हैं
दलित वे जो बार बार लाभ ले रहे हैं और महा दलित वे जो एक बार भी लाभ नहीं ले पा रहे दलितों द्वारा ही सब हथियाए जाने से
जो एक बार आरक्षण ले लेता है तो वो अन्यों को पहले क्यों नहीं लाभ दिलवाता
स्वार्थभ्रंशो हि मूर्खता यानि स्वार्थ छोड़ना मूर्खता है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें