रविवार, 22 जून 2014

आदरणीय प्रधानमन्त्री जी ! सादर प्रणाम , सरकार के रेल किराया बढ़ाने की नीति  का विपक्ष चाहे जितना विरोध करे लेकिन यह बिलकुल ठीक है । एक समस्या की ओर  आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ । ट्रैन में लाखों लोग फ्री सफर करते हैं । बहुत से पकडे जाते हैं तो चेकर या टी टी की जेब गरम करके छूट जाते हैं या यात्रा कर लेते हैं । कृपया दिल्ली मेट्रो जैसी ऐसी व्यवस्था अपनायी जाए जिससे कोई भी व्यक्ति स्टेशन के अंदर बिना टिकट न घुस पाये । इससे सरकार को करोङो का लाभ होगा । आशा है , यदि विचार उचित लगे तो ध्यान देने की कृपा करेंगे । धन्यवाद ।
फ्रॉम
डॉ द्विजेन्द्र वल्लभ शर्मा
मोतीचूर , हरिपुर कलां , रायवाला
देहरादून २४९२०५
९३५९७६८८८१  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें