आदरणीय प्रधानमन्त्री जी ! नमस्कार , हमारे गांव में एक सड़क है जो पहले टूटी फूटी थी । यह चार सौ फ़ीट लम्बी है । इसके लिए राज्य योजना आयोग से सत्रह लाख चालीस हज़ार रुपया पास हुआ और सी सी सड़क का निर्माण हुआ । छह माह बाद इस सड़क को खोद दिया गया क्योंकि यहां पर पानी की पाइप लाइन डाली जानी थी । अब पाइप लाइन डाल दी गयी है । और सड़क को यूँ ही ढक कर रख दिया गया है । मिटटी आदि दाल कर । पहले सड़क बनवाना और फिर तुड़वाना और बनवाना । अब यह सड़क फिर बनवायी जायेगी । सुना है , उसके बाद सीवर लाइन भी डाली जायेगी । यानि सड़क फिर टूटेगी । क्या यह सब योजना बद्ध तरीके से नहीं सकता ।
शनिवार, 21 जून 2014
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें