रविवार, 22 जून 2014

आदरणीय प्रधानमन्त्री जी ! सादर प्रणाम ,
 स्विस बैंक में भारतीयों के पैसे की जो जानकारी प्राप्त हुई है उससे एक बात का एहसास होता है कि  यह रकम उतनी नहीं लगती जितनी सुनने में आ रही थी । कहीं ऐसा तो नहीं कि  नयी सरकार के आने से पहले ही पूर्ववर्ती सरकार ने या लोगों ने सारा पैसा बैंक से कहीं और शिफ्ट कर दिया हो । इस बात की भी जांच जरूरी है । आशा है , ध्यान देने की कृपा करेंगे ।
फ्रॉम -
डॉ द्विजेन्द्र वल्लभ शर्मा
मोतीचूर , हरिपुर कलां , रायवाला , देहरादून २४९२०५
९३५९७६८८८१ 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें