उत्तराखंड की इस आपदा के समय उत्तराखंड के ७0 विधायक इस समय कहाँ हैं ? या वे भी यह सोचकर चुप बैठे हैं कि यह तो उस विधायक का क्षेत्र है या यह इस विधायक का क्षेत्र है । जैसे पुलिस अक्सर किसी घटना के समय सोचती है कि यह उस क्षेत्र की घटना है ? या नेता सोच रहे हैं कि चलो इससे बहुगुणा सरकार जितना बदनाम हो जाये उतना अच्छा । या हरीश रावत यह सोच रहे हैं कि चलो बहुगुणा बदनाम तो सत्ता हस्तांतरण में आसानी होगी ।
शुक्रवार, 21 जून 2013
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें