सबसे पहले आप को बधाई । लेकिन बात सही है , सोचिये कब तक फ्री पानी , सस्ती बिजली , फ्री wifi मिलता है , कब तक १५ लाख कैमरा मिलते हैं. यह वास्तव में उस निर्दलीय उम्मीदवार के चुनाव लड़ने की ताकत को भी ख़त्म कर देता है जो ऐसी बातें नहीं कर सकता क्योंकि उसके पास ऐसी बातें करने के लिए कोई मौका नहीं । कांग्रेस ने इस फ्री फ्री के चक्कर में ही खुद भी खाया और खिलाया भी और जब चुनाव आये तो फ्री साड़ी कम्बल आदि बांटे और देश की दुर्गति कर दी । क्या यह एक तरह की घूस देने की डील नहीं है कि जब मैं आऊंगा तो यह सब दूंगा जब मेरे पास पैसे और सत्ता आ जाएगी इसलिए मुझे वोट दे दो ।
मंगलवार, 10 फ़रवरी 2015
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें