सर नमस्कार , डेल्ही मेट्रो stations की तर्ज पर यदि भारत में तमाम मेट्रो स्टेशन्स बनाये जाएँ जिसमे उस स्टेशन्स में सिर्फ यात्रा करने वाले ही घुसें वह भी टिकट के साथ , तो इससे ट्रेनों में लाखों लोग जो फ्री घूमते हैं उन पर नकेल लगेगी । एयर पोर्ट पर भी ऐसी ही व्यवस्था होती है । साथ ही जहां पर एक लेन है जैसे सहारनपुर और मेरठ के बीच या हरिद्वार और देहरादून के बीच और इसी प्रकार अन्य बहुत सी जगह , वहां पर डबल लेन बनायी जानी चाहिए ताकि आवागमन सुकर हो सके । ट्रैन यातायात का सबसे सुखद साधन है । एक बात और , न जाने क्यों देरी हो रही है , देश में मानव रहित फाटक को मानव सहित किया जाना चाहिए तथा जहां पर फाटक है और संभव है वहां पर पुल बन सकता है तो बनाया जाना चाहिए । देश में ग्यारह हजार से ज्यादा ऐसे रेलवे क्रासिंग हैं जिन पर काम किया जाना चाहिए। कृपया ध्यान देंगे । आये दिन यहां पर अनेक लोगों की मृत्यु होती रहती है ।
सोमवार, 9 फ़रवरी 2015
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें