रविवार, 8 फ़रवरी 2015

सर नमस्कार , आपका बजट आ रहा है , आप चाहें तो बेटियों के पक्ष में एक घोषणा कर सकते हैं।  यदि किसी के घर में बेटी जन्म लेती है और यदि वह उस परिवार की प्रथम या द्वितीय संतान के रुप में है तो आप उसके नाम से सरकार की तरफ से एक ऍफ़ डी  जमा करा सकते हैं।  यह ऍफ़ डी  उसे तब मिले जब वह बालिग हो जाए बशर्ते कि  उसका विवाह १८ या २१ वर्ष के बाद हो तभी यह पैसा उसे मिले. इससे बेटी के जन्म के समय एक उत्सव का माहौल बनेगा और परिवार को भी लगेगा कि  लक्ष्मी आई है धन लायी है।  आप गरीब वर्ग के लिए पांच हजार रुपये भी जारी कर सकते हैं तत्काल।  ताकि वे लोग तत्काल उत्सव भी मना सकें । या उसके प्रथम जन्म दिवस यानि एक वर्ष बाद के लिए यह पांच हजार रुपया उन्हें ऍफ़ डी  के रूप में दिया जा सकता है ताकि वे लोग एक वर्ष बाद प्रथम जन्म दिवस मना सकें । इससे वे लोग बच्ची के प्रति सहानुभूति का भाव रखेंगे और नजरिया बदलेगा । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें