शुक्रवार, 13 जनवरी 2012

दस जनपथ
जनपथ
यानि आम आदमी का पथ
आम आदमी से दूर
आम आदमी का पथ
जन के सम्बन्ध का पथ
जन के सम्बन्ध का पथ
या जन से अपादान लेकर दूर पथ
तत्पुरुष को छलता 
तत्पुरुष का पथ
तत्पुरुष जो दूर कहीं झोपडी में
अपने ही कारक चिह्नों को ढूंढता
उनमे ही फंसा ने , के , द्वारा , के लिए , में , से , का आदि के द्वंद्व में
चिह्नों को पहचानता किन्तु उनसे दूर
वह तत्पुरुष

द्वारा द्विजेन्द्र वल्लभ शर्मा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें