आप पार्टी के लोग जगदीश मुखी या सतीश उपाध्याय के साथ केजरीवाल के पोस्टर छाप कर यह साबित करने की कोशिश कर रहे थे कि जगदीश मुखी या सतीश उपाध्याय ही बी जे पी के अगले सी एम होंगे इससे वे अपने आप को मजबूत दिखाने की कोशिश कर रहे थे । इसीलिये बी जे पी को किरण बेदी को उतारना पड़ा । और अब आप पस्त है । यदि आप यह गलती न करती और अभी थोड़ा चुप रहती और नामांकन तक चुप रहती तो फायदे में रहती । साथ ही यदि वह आरोप के चक्कर में न उलझती तो नामांकन के बाद यह सब करके फायदे में रह सकती थी । अब नहीं ।
शुक्रवार, 23 जनवरी 2015
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें