आदरणीय प्रधानमन्त्री जी ! सादर प्रणाम ,
एल ई डी बल्व से बिजली बचत होती है लेकिन महंगा होता है । हर कोई नहीं खरीद पाता। यदि बिजली विभाग ही किश्तों पर यह उपलब्ध करा दे तो लोगों के लिए खरीदना आसान हो जाएगा । इसकी कीमत लोगों के बिजली बिल में दस रुपये प्रतिमाह बढ़ाकर तब तक लिए जाएँ जब तक कीमत न वसूली जा सके । बिजली विभाग ही consumer के अकाउंट में इसे जोड़ देगा । इसका प्रचार किया जाए । तेजी ले लाभ होगा । धन्य वाद ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें