ये पत्रकार चाहे एन डी टी वी के हों या आज तक के हों या ए बी पी न्यूज़ के हों ये सब मिलकर मोदी के खिलाफ हैं और ये ऐसी हरकतें जानबूझकर करते हैं जिनसे विवाद पैदा हो । आपको याद होगा राजदीप सरदेसाई जिसे न्यूयॉर्क में मोदी के प्रोग्राम के दौरान लोगों ने पीटा था जब ये वहां जाकर विवादित सवाल पूछा था । अभी दो दिन पहले ए बी पी न्यूज़ की एंकर संस्कृति मंत्री महेश शर्मा के बयान कि - छह हज़ार लोगों को प्राइज मिले लेकिन छत्तीस ने ही लौटाए आप समझ जाएँ कि ये लोग कौन हैं , को विवादित बयान बता रही थी। इसमें विवादित क्या था ? उन्होंने कहा कि छत्तीस लोगों ने सम्मान लौटाए मतलब ये छत्तीस लोग कुछ ख़ास लोग थे जो सरकारी कृपा पात्र थे । लेकिन इस बात को विवादित कह दिया गया । यह तो नहीं कह सकते कि ये पत्र कार बेवकूफ हैं लेकिन ये बेचारे अपना नमक अदा करते हैं । इसलिए ये पत्र कार जो वर्षों से कांग्रेस की कृपा पर पल रहे हैं अब परेशान हैं । ये कहा करते हैं कि इन्होने ही मोदी को बड़ा बनाया इनसे पूछो मोदी के प्रचार व उनकी रैलियों के दौरान मिले विज्ञापनों से तुम्हें कितनी कमाई हुई ? वो लौटाओगे क्या ?
रविवार, 8 नवंबर 2015
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें