गुमशुदा -
नाम - महेंद्र वल्लभ शर्मा
मैं - बड़ा भाई - द्विजेन्द्र वल्लभ शर्मा
ग्राम - हरिपुर कलां , मोतीचूर
वाया - रायवाला , देहरादून
मेरा भाई आज से 15 वर्ष पूर्व दिनांक 18 सितम्बर 2001 को घर से चला गया था जो आज तक नहीं लौटा है । यदि आप में से किसी को भी इस सन्दर्भ में कोई सूचना मिले तो कृपया निम्नलिखित फ़ोन नंबर पर सूचित करने की कृपा करेंगे और इस सन्देश को फॉरवर्ड करने की कृपा करेंगे । आप सबका आभारी रहूंगा ।
फ़ोन नंबर - 9359768881 , 9458950605 , 8057405101
सन्देश - प्रिय महेंद्र ! तुम जहां भी हो , तुरंत घर चले आओ । माँ और पिताजी और हम सभी लोग तुम्हारा बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं । सभी तुम्हारे बगैर दुखी हैं ।
निवेदक - द्विजेन्द्र वल्लभ शर्मा
हरिपुर कलां , मोतीचूर
वाया रायवाला , देहरादून