सोमवार, 7 सितंबर 2015

आदरणीया स्मृति ईरानी  जी ! सादर प्रणाम , आपसे एक निवेदन है कि  टी वी चैनल्स पर सन्नी लियोनी का एक कॉन्डोम का  विज्ञापन आता है जो अत्यंत अश्लील है और इसकी भाषा भी अत्यंत अश्लील है । यह विज्ञापन दिन भर बहुत बार आता है और लगभग हर चैनल पर आता है।  आपसे अनुरोध है कि  कृपया इसे बंद करवाने की कृपा करें । परिवार के साथ बैठना ही भारी हो जाता है जहां बच्चे भी होते हैं और माता पिता भी । आखिर कितने बार चैनल बदला जाये और कितनी बार उठकर बाहर जाय जाए । विनम्र अनुरोध है कि  यह विज्ञापन बंद करवाने की कृपा करें । यदि अश्लील मूवी के प्रसारण में तमाम तरह की पाबंदियां है तो फिर इस तरह के विज्ञापनों के लिए पाबंदियां क्यों नहीं हैं जिनसे परिवार की शर्म हया तार तार हो रही है । आप की सरकार से ही उम्मीद है कि  आप ही इसे बंद करवा सकते हैं । धन्यवाद । 
आदरणीय रविशंकर प्रसाद  जी ! सादर प्रणाम , आपसे एक निवेदन है कि  टी वी चैनल्स पर सन्नी लियोनी का एक कॉन्डोम का  विज्ञापन आता है जो अत्यंत अश्लील है और इसकी भाषा भी अत्यंत अश्लील है । यह विज्ञापन दिन भर बहुत बार आता है और लगभग हर चैनल पर आता है।  आपसे अनुरोध है कि  कृपया इसे बंद करवाने की कृपा करें । परिवार के साथ बैठना ही भारी हो जाता है जहां बच्चे भी होते हैं और माता पिता भी । आखिर कितने बार चैनल बदला जाये और कितनी बार उठकर बाहर जाय जाए । विनम्र अनुरोध है कि  यह विज्ञापन बंद करवाने की कृपा करें । यदि अश्लील मूवी के प्रसारण में तमाम तरह की पाबंदियां है तो फिर इस तरह के विज्ञापनों के लिए पाबंदियां क्यों नहीं हैं जिनसे परिवार की शर्म हया तार तार हो रही है । आपसे ही उम्मीद है कि  आप ही इसे बंद करवा सकते हैं । धन्यवाद । 
आदरणीय मोदी जी ! सादर प्रणाम , आपसे एक निवेदन है कि  टी वी चैनल्स पर सन्नी लियोनी का एक कॉन्डोम का  विज्ञापन आता है जो अत्यंत अश्लील है और इसकी भाषा भी अत्यंत अश्लील है । यह विज्ञापन दिन भर बहुत बार आता है और लगभग हर चैनल पर आता है।  आपसे अनुरोध है कि  कृपया इसे बंद करवाने की कृपा करें । परिवार के साथ बैठना ही भारी हो जाता है जहां बच्चे भी होते हैं और माता पिता भी । आखिर कितने बार चैनल बदला जाये और कितनी बार उठकर बाहर जाय जाए । विनम्र अनुरोध है कि  यह विज्ञापन बंद करवाने की कृपा करें । यदि अश्लील मूवी के प्रसारण में तमाम तरह की पाबंदियां है तो फिर इस तरह के विज्ञापनों के लिए पाबंदियां क्यों नहीं हैं जिनसे परिवार की शर्म हया तार तार हो रही है । आपसे ही उम्मीद है कि  आप ही इसे बंद करवा सकते हैं । धन्यवाद । 

शुक्रवार, 4 सितंबर 2015

जिन लोगों को औरंगजेब रोड़ का नाम अब्दुल कलाम रखे जाने का दुःख है वे अपने बच्चों का नाम औरंगजेब रखकर औरंगजेब को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं  । इससे औरंगजेब की आत्मा भी शांति का अनुभव करेगी ।