बुधवार, 30 अक्टूबर 2013

इस देश में २००२ के सिवाय भी बहुत कुछ हैजिसे भुलाया नहीं जाना चाहिए लेकिन मीडिआ से लेकर सब पार्टियों तक मोदी मोदी के सिवाय कुछ नहीं जपते , मुजफ्फर नगर में हाल में दंगे हुए , भूल रहे हैं । याद रखना है तो सिर्फ २००२। हज़ारों लोग आज भी कैम्पों में सड़  रहे हैं लेकिन सिर्फ
 २००२ की  माला जपी जा रही है ।